गुड़िया केसः 19 तक जेल में रहेंगे गिरफ्तार पुलिस अफसर, कोर्ट के आदेश

Thursday, Dec 07, 2017 - 01:18 PM (IST)

शिमला : गुड़िया केस के आरोपी सूरज की पुलिस लॉकअप में हुई हत्या के मामले में गिरफ्तार पुलिस अफसर अभी 19 दिसंबर न्यायिक हिरासत में रहेंगे। सभी गिरफ्तार पुलिस अधिकारियों को शिमला की जिला अदालत में पेश किया गया और कोर्ट ने उन्हें 19 तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने प्रदेश सरकार से गिरफ्तार पुलिस अफसरों के खिलाफ ट्रायल चलाने की अनुमति मांगी थी जो अभी तक नहीं मिली है। ऐसे में जांच एजेंसी को अभी और समय चाहिए। कोर्ट ने सीबीआई की दलील को मान लिया और आईजी जहूर जैदी, शिमला के पूर्व एसपी डीडब्ल्यू नेगी समेत सभी पुलिस कर्मियों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी।

डीडब्ल्यू नेगी के खिलाफ चालान की तैयारी
सूरज की हत्या के मामले में आईजी जैदी समेत गिरफ्तार आठ पुलिसकर्मी 29 अगस्त से हिरासत में चल रहे हैं। जबकि एसपी शिमला रहे डी डब्ल्यू नेगी को सीबीआई ने 16 नवंबर को गिरफ्तार किया था। एसपी शिमला डी डब्ल्यू नेगी के खिलाफ भी सीबीआई चालान पेश करने की तैयारी कर रही है। इसी माह उनके खिलाफ सीबीआई चालान पेश कर सकती है।