गुड़िया मामला : CBI टीम कोटखाई रवाना, 1 संदिग्ध से की पूछताछ

Sunday, Aug 20, 2017 - 01:45 AM (IST)

शिमला: गुड़िया मामले की जांच के लिए सी.बी.आई. की टीम शनिवार को कोटखाई गई। सी.बी.आई. ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए संदिग्धों के साथ सख्ती से पेश आने के संकेत दिए हैं। सूत्रों की मानें तो सी.बी.आई. ने शनिवार को 1 संदिग्ध युवक से भी पूछताछ की है। हाईकोर्ट की फटकार के बाद सी.बी.आई. ने मामले की जांच में तेजी लाई है चूंकि कोर्ट ने जांच पूरी करने के लिए 31 अगस्त तक का समय दिया है, ऐसे में कोर्ट द्वारा तय समय में जांच पूरी करना सी.बी.आई. के लिए बड़ी चुनौती है। शनिवार को सी.बी.आई. की टीम कोटखाई के लिए रवाना हुई। सूचना है कि सी.बी.आई. उन संदिग्ध युवकों से भी पूछताछ कर सकती है, जिनकी फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुई थी। कोर्ट की फटकार के बाद सी.बी.आई. 2 संदिग्ध युवकों से पूछताछ कर चुकी है। अब सी.बी.आई. उन पुलिस अधिकारियों से भी फिर से पूछताछ कर सकती है जिनकी मौजूदगी में कोटखाई में पुलिस लॉकअप में आरोपी सूरज की मौत हुई थी। 

मदद सेवा ट्रस्ट ने राज्य व केंद्र सराकर पर जड़ा यह आरोप
उधर, मदद सेवा ट्रस्ट की तनुजा थापटा ने वीरभद्र सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर इस मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सी.बी.आई. भी इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। उन्होंने जन भावनाओं से जुड़े इस मामले में जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक की जांच के नतीजों को मोदी सरकार राजनीतिक लाभ लेने की मंशा से सार्वजनिक नहीं करना चाहती।