गुड़िया मामला : CBI ने अब तक लिए 1100 ब्लड सैंपल, नहीं मिले सबूत

Thursday, Dec 14, 2017 - 11:22 PM (IST)

शिमला: बहुचर्चित गुड़िया गैंगरेप और मर्डर केस से जुड़े आरोपियों को बेनकाब करने में सी.बी.आई. को अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है। केंद्रीय जांच एजैंसी मामले की छानबीन के तहत अब तक करीब 1100 लोगों के ब्लड सैंपल ले चुकी है लेकिन सूत्रों के अनुसार जांच एजैंसी को अभी तक ऐसे कोई पुख्ता साक्ष्य हाथ नहीं लगे हैं जिसके आधार पर आरोपियों को लेकर कोई खुलासा किया जा सके। सी.बी.आई. को आधे से ज्यादा ब्लड सैंपलों की रिपोर्ट भी मिल चुकी है, ऐसे में जांच एजैंसी हर पहलू को गंभीरता से खंगाल रही है।  

20 तक पेश होगा सप्लीमैंटरी चालान 
कोटखाई लॉकअप हत्याकांड मामले में सी.बी.आई. जिला शिमला के पूर्व एस.पी. डी. डब्ल्यू. नेगी के खिलाफ 20 दिसम्बर तक अदालत में सप्लीमैंटरी चालान पेश कर देगी। सूत्रों की मानें तो सप्लीमैंटरी चालान में कुछ और अफसर भी नामजद हो सकते हैं। लॉकअप मामले में जांच एजैंसी ने नेगी को बीते 16 नवम्बर को गिरफ्तार किया था। गुडिय़ा मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली शुरूआत से ही सवालों के घेरे में रही है।