Himachal: निजी शिक्षण संस्थानों से 2 वर्षीय डीएलएड कोर्स करना हुआ महंगा, मंथली चार्ज में भी इजाफा
punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2024 - 05:54 PM (IST)
धर्मशाला (नवीन): प्रदेश के निजी शिक्षण संस्थानों से अभ्यर्थियों को 2 वर्षीय डी.एल.एड. कोर्स करना अब पहले की तुलना में महंगा पड़ेगा। कोर्स के लिए अभ्यर्थियों को अधिक जेब ढीली करनी पड़ेगी। शिक्षा विभाग की ओर से सबसिडाइज्ड सीटों में जहां ट्यूशन फीस 16,500 रुपए सालाना थी, अब उसे बढ़ाकर 19,800 रुपए सालाना का दिया गया है। वहीं नॉन सबसिडाइज्ड सीटों में ट्यूशन फीस जहां पहले 27,500 रुपए सालाना थी, उसे बढ़ाकर 33,000 कर दिया गया है। वहीं एनुअल और मंथली चार्ज को भी बढ़ाया गया है।
हालांकि यह चार्ज सबसिडाइज्ड और नॉन सबसिडाइज्ड सीटों के लिए समान रखा गया है। एनुअल चार्ज जहां 3870 रुपए था, उसे बढ़ाकर 4257 रुपए कर दिया गया है। यहां पर एडमिशन फीस को 2 हजार रुपए से बढ़ाकर 2200 रुपए, री-एडमिशन फीस को 100 रुपए से बढ़ाकर 110 रुपए, बिल्डिंग फंड को एक हजार रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए, हाऊस परीक्षा में शुल्क 100 रुपए से बढ़ाकर 110 रुपए, पहचान पत्र के रूप में शुल्क 50 रुपए से बढ़ाकर 55 रुपए, मैडीकल/हैल्थ फंड 10 रुपए से बढ़ाकर 11 रुपए, स्टूडैंट एड फंड को 150 रुपए से बढ़ाकर 165 रुपए, बिजली व वाटर फंड को 50 रुपए से बढ़ाकर 55 किया गया है। वहीं सोसायटी फंड को 50 रुपए से 55, स्पोर्ट्स फंड को 100 रुपए से बढ़ाकर 110 रुपए व सांस्कृतिक गतिविधियां फंड को 100 रुपए से बढ़ाकर 110 रुपए कर दिया गया है।
शिक्षा विभाग की ओर से मंथली चार्ज में भी इजाफा किया गया है। पहले यहां पर 6 हजार रुपए लिए जाते थे, अब इसे बढ़ाकर 6600 रुपए कर दिया गया है, जिसमें लाइब्रेरी एंड रीडिंग रूम में शुल्क 50 रुपए से बढ़कर 55 रुपए, प्रैक्टिकल फॉर साइंस एंड म्यूजिक में 50 रुपए से बढ़कर 55 रुपए, अन्य स्टूडैंट गतिविधियों में 100 रुपए से बढ़ाकर 110 रुपए लिए जाएंगे। वहीं कम्प्यूटर फीस को भी 250 से बढ़ाकर 275 रुपए कर दिया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here