सर्कुलर रोड पर मृत मिले आवारा कुत्ते, लोगों ने जताई जहर देकर मारने की आशंका

Tuesday, Oct 01, 2019 - 07:06 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल): सोलन जिला के अंतर्गत आते सर्कुलर रोड पर कुछ आवारा कुत्ते मृत अवस्था में मिले हैं। इन कुत्तों को जहर देकर मारने की आशंका क्षेत्र के लोगों ने जताई है। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है। क्षेत्र के लोगों के अनुसार ये कुत्ते इसी क्षेत्र में रहते थे और किसी को इनसे कोई खतरा नहीं था। उलटा इस क्षेत्र में बंदरों के आतंक में कुत्ते लोगों को बंदरों से बचाने का कार्य करते थे। इसके कारण लोगों ने कुत्तों को मारने का विरोध किया है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि शहर के किसी न किसी हिस्से में कुछ दिनों बाद जहर देकर कुत्ते मारने के मामले सामने आते रहते हैं। कुछ मामलों में इससे पहले भी मामले दर्ज किए जा चुके हैं लेकिन कुत्तों को जहर कौन दे रहा है इसका खुलासा आज तक नहीं हो पाया है।

कुत्तों की बढ़ती संख्या पर नगर परिषद व पशु पालन विभाग मौन

एक पहलू यह भी है कि शहर के आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है लेकिन नगर परिषद व पशु पालन विभाग इनकी बढ़ती संख्या को नियंत्रण करने के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं। कुछ समय पहले नगर परिषद व पशु पालन विभाग ने कुत्तों की बंध्यीकरण के लिए अभियान भी चलाया और इसमें करीब 100 कुत्तों का बंध्यीकरण भी किया गया लेकिन बावजूद इसके कुत्तों की संख्या नियंत्रित नहीं हो पाई है। वहीं दूसरी ओर एएसपी शिव कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस को सर्कुलर रोड से इस संबंध में शिकायत आई थी। मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया था तथा मामले में कार्रवाई की जा रही है।

Vijay