वन रक्षक भर्ती : 17-18 दिसम्बर को मैरिट में आए 131 उम्मीदवारों के दस्तावेजों का होगा मूल्यांकन

punjabkesari.in Tuesday, Dec 07, 2021 - 11:27 AM (IST)

धर्मशाला (तनुज) : वन रक्षक पदों के लिए मैरिट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची वन विभाग ने जारी कर दी है। फोरेस्ट सर्कल धर्मशाला के तहत 131 उम्मीदवारों को चयनित किया गया है। चयनित किए गए उम्मीदवारों के दस्तावेजों का मूल्यांकन 17 व 18 दिसम्बर को चीफ कंजरवेटर फोरेस्ट सर्कल धर्मशाला के ऑफिस में किया जाएगा। इसके लिए चयनित उम्मीदवारों को कॉल लेटर भेजे गए हैं। गौरतलब है कि धर्मशाला सर्कल के अंतर्गत 57 वन रक्षक के पदों को भरा जाना है। इन पदों पर ही जिला भर से 46,687 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। जिसके चलते 13 सितम्बर से 20 दिसम्बर तक पुलिस मैदान धर्मशाला में फिजीकल टेस्ट आयोजित किए गए जिसमें 24,890 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इसके बाद 7 नवम्बर को ग्राउंड टेस्ट पास करने वाले 8160 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में भाग लिया था। सोमवार को वन विभाग ने सर्कल के अंतर्गत 131 चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के मूल्यांकन को कॉल लेटर भेज दिया है। उधर, चीफ कंजरवेटर फोरेस्ट सर्कल धर्मशाला डी.आर. कौशल ने बताया कि 131 चयनित अभ्यर्थियों को कॉल लेटर भेजे गए हैं। यदि किसी उम्मीदवार को डाक के माध्यम से दस्तावेजों के मूल्यांकन के सबंध में डाक के माध्यम से पत्र नहीं मिलता है अथवा कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो वह 01892-224959, 228029 और 70185-41507 पर 16 दिसम्बर तक संपर्क कर सकते हैं। 

दस्तावेज मूल्यांकन के बाद जारी होगा फाईनल रिजल्ट

वन रक्षक पदों का फाईनल रिजल्ट दस्तावेजों के मूल्यांकन के बाद जारी किया जाएगा। इस बार साक्षात्कार तो नहीं होंगे लेकिन दस्तावेजों में विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग नंबर रखे गए हैं। दस्तावेजों के मूल्यांकन के अंक और लिखित परीक्षा के अंकों को जोड़ कर ही फाईनल रिजल्ट तैयार होगा।

इन वर्गां में इतने अभ्यर्थी चयनित

वन रक्षक पदों के लिए सामान्य अनारक्षित वर्ग में 48, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 16, अन्य पिछड़ा वर्ग के 23, अनुसूचित जाति के 26 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। इसके अलावा अनुसूचित जनजाति वर्ग के 4, स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चे (सामान्य वर्ग) के 3, आई.आर.डी.पी. (अनुसूचित जाति) वर्ग के 5, आई.आर.डी.पी. (अन्य पिछड़ा वर्ग) के 3, गृह रक्षक (सामान्य श्रेणी) के 2 तथा खिलाड़ी (सामान्य श्रेणी) के 1 अभ्यर्थी का चयन दस्तावेजों के मूल्यांकन के लिए हुआ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News