डॉक्टरों की लापरवाही से गई 2 जानें, अस्पताल में गुस्साए परिजनों का हंगामा

Saturday, Jul 01, 2017 - 03:44 PM (IST)

सोलन (चिनमय कौशल): सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में उस समय हंगामा हो गया जब डॉक्टरों की लापरवाही से एक युवक-युवती की जान चली गई। यह आरोप मृतकों के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लगाए हैं। मृतकों के परिजनों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि अगर डॉक्टर ठीक समय पर इलाज करते तो उन्हें बचाया जा सकता था। उन्होंने कहा कि डॉक्टर और वहां मौजूद नर्सों ने उनके मौत से जूझते बच्चों का उचित ख्याल नहीं रखा और मनमानी करते रहे। इही वजह से उनकी जान चली गई। एम.एस. महेश गुप्ता ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि मरीजों को उचित इलाज अस्पताल प्रशासन द्वारा दिया गया है। यहां तक कि मृतक युवक को अस्पताल से शिमला रेफर कर दिया गया था और उसने शिमला के रास्ते में दम तोड़ा था जिसके वह जिम्मेवार नहीं है। 



यह है मामला 
बताया जा रहा है कि एक युवती ने जहर निगल लिया था जिसकी वजह से उसे अस्पताल भर्ती किया गया, वहीं युवक को नशे के अधिक सेवन की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन इन दोनों युवक-युवती को डॉक्टर बचाने में नाकामयाब रहे। दोनों मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने सही ढंग से इलाज नहीं किया जिसकी वजह से दोनों की मौत हो गई है।