Kangra: मरीजों को मिली राहत, लगी भीड़, करीब 850 ने करवाई जांच
punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2024 - 10:14 AM (IST)
धर्मशाला। जिले भर में चिकित्सकों की हड़ताल खत्म होने के बाद बुधवार को अस्पतालों में मरीजों को उपचार की सुविधा मिली। बता दें कि बुधवार को धर्मशाला क्षेत्रीय अस्पताल में करीब 850 मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई, लेकिन मरीजों को चिकित्सक न मिल पाने के कारण कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बुधवार को स्किन ओपीडी बंद होने के कारण चार दिन बाद चरम रोगों से ग्रसित लोगों को उपचार नहीं मिल पाया। वहीं चार दिन बाद मरीज अपने टैक्स भी लैब में करवा सके। आपातकालीन वार्ड में भीड़ अधिक होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बुधवार को हड़ताल खत्म होने से राहत मिली है।
टांडा में भी सुधरे हालात
टांडा मेडिकल कॉलेज में बुधवार को भी चिकित्सकों का हत्या की जांच और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी रहा। बुधवार को डाक्टरों ने प्रदर्शन तो किया, लेकिन सभी ओपीडी सामान्य तौर से चली रहीं और वहां चिकित्सक मौजूद रहे।