बिलासपुर के डॉ. रमेश चंद शर्मा को दिल्ली में मिला ICT Award

Thursday, Dec 26, 2019 - 10:19 PM (IST)

बिलासपुर (ब्यूरो): बिलासपुर जिला के मैहरन निवासी डॉ. रमेश चंद शर्मा को मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी आईसीटी अवार्ड से नवाजा गया है। उन्हें यह पुरस्कार मंत्रालय के राज्यमंत्री संजय धोत्रे की ओर से 23 दिसम्बर, 2019 को नई दिल्ली के डॉ. अम्बेदकर अंतर्राष्ट्रीय कन्वैंशन सैंटर में दिया गया। डॉ. रमेश शर्मा वर्तमान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंदरौर में बतौर वाणिज्य प्रवक्ता अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से पूरे भारत के विभिन्न राज्यों से कुल 43 अध्यापकों का चयन किया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में सूचना एवं प्रौद्योगिकी का बेहतर प्रयोग करते हुए शिक्षण के विषय वस्तु को आसान व रोचक बनाने का श्रेय डॉ. शर्मा को मिला है। इन्हें इससे पूर्व भी हिमाचल सरकार द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।

डॉ. रमेश चंद शर्मा की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चलैहली में हुई। इन्होंने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर से बीएससी की। इसके बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से एमकॉम, एमएड, एमफि ल व पीएचडी की। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंदरौर के प्रधानाचार्य अमरनाथ बंगा व स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राम प्रकाश सहित सभी स्टाफ  सदस्यों ने डॉ. रमेश की इस उपलब्धि खुशी जताई और बधाई भी दी।

 

Vijay