डोभी फोजल सड़क मार्ग पर 2 दिन में ही उखड़ी टारिंग (Video)

Tuesday, May 14, 2019 - 01:18 PM (IST)

कुल्लू(मनमिंदर) : कुल्लू जिला के डोभी फोजल सड़क मार्ग में टारिंग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल किया गया है। वायरल वीडियो में ग्रामीणों ने सड़क पर की गई टारिंग पर सवालिया निशान लगाया है। ग्रामीणों के अनुसार 2 दिन पहले ही इस सड़क पर ठेकेदार द्वारा टारिंग की गई है लेकिन टारिंग अगले दिन ही उखड़ना शुरू हो गई। वहीं ग्रामीणों ने भी लोक निर्माण विभाग को इस बारे सूचना दी और विभाग के अधिकारियों को चेताया है कि अगर जल्द ही टारिंग निर्माण में नियमों की लापरवाही को बंद नहीं किया गया तो ग्रामीण विभाग के विरुद्ध मोर्चा खोलेंगे।

जानकारी के अनुसार डोभी फोजल सड़क पर टारिंग का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा शुरू किया गया है। लेकिन टारिंग करने से पहले ना तो सड़क को साफ किया गया है और ना ही निर्धारित मापदंडों को पूरा करने के लिए तारकोल और बजरी की मोटाई सड़क पर डाली जा रही है। वायरल वीडियो में ग्रामीण हाथ से ही पूरी टारिंग को काटते हुए नजर आ रहे हैं। जिससे साफ पता चल रहा है कि विभाग ने ठेकेदार के साथ मिलकर इस सड़क की टारिंग करने के मामले में लापरवाही बरती है। ग्रामीणों का कहना है कि इस 1 किलोमीटर के सड़क मार्ग पर टारिंग की जानी थी। लेकिन इनकी गुणवत्ता देखकर यह लग रहा है कि इसे सिर्फ काला करने के मकसद से ही बिछाया गया है। ऐसे में विभाग को ग्रामीणों की सुविधा के लिए मापदंडों को पूरा कर रहे टारिंग ही जानी चाहिए।

kirti