तीसरी आंख कर रही काम या नहीं, जांचेगा शिक्षा बोर्ड

Monday, Mar 05, 2018 - 10:36 AM (IST)

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की मंगलवार से संचालित होने वाली वार्षिक परीक्षाओं में तीसरी आंख परीक्षा केंद्र में काम कर रही है या नहीं, यह जानने के लिए बोर्ड की टीम परीक्षा केंद्रों में भी दस्तक देगी। करीब 200 से अधिक परीक्षा केंद्रों में तीसरी आंख का पहरा नकल रोकने को लेकर इस बार रहेगा। हालांकि पिछले वर्ष हुई वार्षिक परीक्षाओं में 100 परीक्षा केंद्रों में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगे हुए थे, लेकिन कुछ केंद्रों में ऑनलाइन रिकार्डिंग नहीं हो पाई थी, इसी के चलते उपरोक्त निर्णय बोर्ड के अधिकारियों ने लिया है। 


अधिकारियों की मानें तो सभी केंद्रों में नैट की उपलब्धता सही तरीके से नहीं होने के चलते लाइव नहीं होगा, बल्कि रिकार्डिंग करने के बारे कहा गया है, जिसका निरीक्षण बोर्ड के अधिकारी करेंगे। 6 मार्च से होनी वाली वार्षिक परीक्षाओं में इस बार लगभग 2 लाख 32 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। नियमित 10वीं की परीक्षा में प्रदेश भर में एक लाख 9 हजार 782 छात्र और जमा दो की परीक्षा में 98 हजार 302 परीक्षार्थी भाग लेंगे। राज्य मुक्त विद्यालय एस.ओ.एस. में 10वीं के 8535, जमा-2 में 15304 परीक्षार्थी, 8वीं में 306 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। 1915 परीक्षा केंद्रों की स्थापना की गई है। प्रदेश में नकल रोकने के लिए एस.डी.एम., शिक्षा विभाग, प्राध्यापक-अध्यापकों की टीम और स्कूल शिक्षा बोर्ड की गठित टीमें हर केंद्र का औचक निरीक्षण करेंगी। वहीं प्रत्येक सब डिवीजन में कम से कम 3 उड़नदस्तों का गठन किया गया है।