अापने हथियार जमा नहीं कराए तो चुनावों से पहले करा दें नहीं तो गिर सकती है गाज

Friday, Nov 03, 2017 - 10:25 AM (IST)

मंडी:चुनावों के चलते लोगों को अपने हथियार जमा करवाने के प्रशासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं जिसके तहत मंडी जिला में अब तक 11,168 लोगों ने अपने हथियार जमा करवाए हैं लेकिन जिला में 11,831 हथियार रजिस्टर्ड हैं। दूसरी तरफ प्रशासन की ओर से हथियार धारकों को आदेश दिए गए हैं कि अगर चुनावों से पहले हथियार जमा नहीं करवाए गए तो हथियार धारकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 


पहले 25 से 30 अक्तूबर तक का दिया था हथियार जमा करवाने को समय
प्रशासन द्वारा लोगों को पहले 25 अक्तूबर तथा उसके बाद 30 अक्तूबर तक अपने हथियार संबंधित थानों में जमा करवाने के लिए कहा गया था लेकिन जिला में अब भी सभी रजिस्टर्ड हथियार जमा नहीं हो पाए हैं, वहीं अब चुनावों की तारीख नजदीक आ रही है, ऐसे में अभी तक हथियार जमा न करवाना चिंता का विषय है। हालांकि प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि जो व्यक्ति चुनावों से पहले हथियार जमा नहीं करवाता है, उसका लाइसैंस रद्द किया जा सकता है।