HPCA मामले में धूमल को राहत नहीं, कशमकश में मंत्रिमंडल

Tuesday, Apr 17, 2018 - 02:16 PM (IST)

शिमला (विकास): पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल पर चल रहे एचपीसीए के मुकद्दमों को वापस लेने के मुद्दे पर कैबिनेट बैठक में चर्चा हुई। लेकिन कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया। शिक्षा एवं कानून मंत्री सुरेश भारद्वाज का कहना है कि मामला सर्वोच्च न्यायालय में है और जब तक फैसला नहीं आ जाता कैबिनेट में कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता। उन्होंने कहा कि ये राजनीति से प्रेरित मुकद्दमे थे, जिन्हें सरकार वापस लेने के लिए तैयार है। उल्लेखनीय है कि धूमल ने सरकार को पत्र लिखकर उनपर चल रहे एचपीसीए के मुकद्दमों को वापस लेने की बात कही थी। धूमल ने इसे राजनीति से प्रेरित मामले करार दिया था, जिसके बाद सरकार ने सोमवार को कैबिनेट बैठक में इसकी चर्चा की।

Ekta