पैट्रोल पंप 108 एम्बुलैंस को नहीं दे रहे डीजल ,टैक्सी कर अस्पताल पहुंचने को मजबूर होने लगे रोगी

Thursday, Aug 23, 2018 - 12:48 PM (IST)

 

नाहन : 108 एम्बुलैंस सेवा में तैनात कर्मियों की हड़ताल समाप्त हो जाने के बाद भी रोगियों को नि:शुल्क एम्बुलैंस सेवा के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार कुछ पैट्रोल पंप प्रबंधकों द्वारा पिछला लाखों रुपए का भुगतान न होने पर 108 एम्बुलैंस को डीजल देने से इनकार कर दिया गया है। इसके चलते समस्या बढ़ गई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाहन से डीजल के लिए एम्बुलैंस को पांवटा साहिब भेजा जा रहा है। इसके चलते समय की बर्बादी हो रही है। ऐसे में रोगियों को समस्या होना लाजिमी है। बीते दिन एक एम्बुलैंस डीजल न होने के चलते खड़ी रही। रैफर होने वाले रोगियों को अन्य एम्बुलैंस के माध्यम से भेजा गया। कुछ समय पहले पांवटा साहिब में भी डीजल न मिलने के कारण कुछ दिन के लिए 108 एम्बुलैंस सेवा प्रभावित रही थी।

तकनीकी कारण बता रहे
रोगियों का कहना है कि जब 108 नंबर पर कॉल करते हैं तो वहां पर सेवाएं दे रहे रिसैप्शनिस्ट रोगियों को एक से डेढ़ घंटे तक का समय दे रहे हैं। कई बार तो तकनीकी खराबी का कारण बता कर सेवा नहीं दी जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि बरसात के चलते बड़ा हादसा हो जाए तो उस समय एम्बुलैंस न पहुंचे तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। 
 

 

kirti