मानव सेवा संस्थान ने की निंदा, बोले- दुराचार व हत्या के मामले पर न सेकें राजनीतिक रोटियां

Tuesday, Jul 18, 2017 - 04:22 PM (IST)

बिलासपुर: देश में महिलाओं और बच्चियों की असुरक्षा को लेकर जहां दुराचारी लोग जिम्मेदार हैं, वहीं राजनीतिक पार्टियों भी दोषी हैं। जो रोजाना देश में हो रही इन दुराचार की घटनाओं को लेकर सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंक रही हैं। यह बात मानव सेवा संस्थान कोटखाई के जिला अध्यक्ष अमरजीत ने कही। उन्होंने हाल ही में कोटखाई में हुई नाबालिग छात्रा से गैंगरेप व हत्या के मामले को लेकर कहा कि जहां पीड़िता का परिवार अपनी बेटी के साथ हुए दुराचार को लेकर सदमे में है, वहीं भाजपा और कांग्रेस के नेता इस कांड को लेकर भी एक-दूसरे पर छींटाकशी कर राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं।


पुलिस प्रशासन का सहयोग करें
यदि भाजपा प्रदेश में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में नाबालिग गुडिय़ा के साथ हुए इस दुराचार को लेकर कांग्रेस को दोषी ठहरा रही है तो उसे यह भी देखना चाहिए कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है वहां महिलाओं की स्थिति क्या है। उन्होंने कहा कि राजनेता बहू-बेटियों के मामले को लेकर राजनीति न खेलें बल्कि एकजुट होकर समाज में पल रहे इन असामाजिक तत्वों को पकड़ने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।