राजपूत सभा ने किया एेलान, हिमाचल में 'पद्मावत' को रिलीज नहीं होने देंगे

Tuesday, Jan 23, 2018 - 04:47 PM (IST)

मंडी(नीरज): हिमाचल प्रदेश राजपूत महासभा का कहना है कि वह प्रदेश में फिल्म 'पद्मावत' को किसी भी हाल में रिलीज नहीं होने देंगे। मंगलवार को राजपूत महासभा के बैनर तले सैंकड़ों लोग मंडी के ऐतिहासिक सेरी चाणनी परिसर में इकट्ठा हुए। उन्होंने इस फिल्म को लेकर अपना विरोध जताया। हिमाचल प्रदेश राजपूत महासभा के महासचिव केएस जम्वाल ने कहा कि राजपूत महासभा करनी सेना की स्पोर्ट में है और प्रदेश में इस फिल्म को रिलिज नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है और रानी पद्मावति के बारे में गलत दर्शाया गया है। जिसे किसी भी लिहाज से बर्दाशत नहीं किया जा सकता।


सुप्रीम कोर्ट में 'पद्मावत' फिल्म पर रोक लगाने की गुहार लगाई
जम्वाल ने बताया कि राजपूत महासभा इस संदर्भ में सीएम जय राम ठाकुर से भी मिल चुकी है। सीएम से उन्होंने 'पद्मावत' फिल्म पर रोक लगाने की मांग उठाई है। साथ ही उन्होंने सरकार से सुप्रीम कोर्ट में फिल्म को रोक लगाने के लिए याचिका दायर करने की गुहार भी लगाई है।