चिंतपूर्णी में जाम से नहीं मिल रही निजात

Monday, May 21, 2018 - 09:31 AM (IST)

चिंतपूर्णी: शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं की संख्या बढऩे के साथ वाहनों की आवाजाही भी निरंतर बढ़ रही है। भीड़ वाले दिन यहां वाहनों की इतनी अधिक संख्या होती है कि चिंतपूर्णी-भरवाईं को जाने वाले मुख्य रोड पर भी जाम लग जाता है। हालांकि जिला प्रशासन चिंतपूर्णी में ट्रैफिक समस्या को सुधारने के लिए आए दिन प्रयास करता रहता है और स्थानीय लोगों से सुझाव भी लेता रहता है लेकिन अभी तक जाम की समस्या से निजात नहीं मिली है। स्थानीय लोगों अनिल शर्मा, विशन दत्त, राजेश शर्मा, केशव शर्मा, दौलत राम व राम किशन का कहना है कि अगर नए बस स्टैंड के साथ बने रैम्प को बस स्टैंड से ही मोइन बाईपास के साथ जोड़ दिया जाए तो  चिंतपूर्णी में ट्रैफिक का काफी सुधार हो जाएगा। नए बस स्टैंड से मोइन बाईपास को जोडऩे वाले इस रास्ते की दूरी सिर्फ 500 मीटर होगी और इस रास्ते से सड़क निकालने के लिए भूमि मालिक जमीन तक देने को तैयार हैं।

लोग जमीन देने के लिए तैयार
उन्होंने बताया कि बस स्टैंड से मोइन बाईपास के साथ इस सड़क के निकलने से जहां पार्किंग से निकलने वाली गाड़ियां भरवाईं मुख्य रोड से न होकर सीधे मोइन बाईपास से बाहर की तरफ चली जाएंगी, वहीं सवारियां ढोने वाली टैक्सियां भी मन्दिर रोड व तलवाड़ा बाईपास पर न जाकर मोइन बाईपास से होकर सीधे समनोली रोड से मन्दिर के पास पहुंच जाएंगी। यहां पर रास्ता निकालने से मन्दिर रोड पर तलवाड़ा बाईपास पर व भरवाईं रोड पर श्रद्धालुओं के वाहनों की आवाजाही कम हो जाएगी। उन्होंने डी.सी. ऊना राकेश प्रजापति व एस.डी.एम. अम्ब सुनील वर्मा से भी मांग की है बस स्टैंड से मोइन बाईपास को इस सड़क को जोड़ने का प्रयास किया जाए। उधर, मोइन पंचायत के प्रधान व मन्दिर ट्रस्टी राकेश समनोल ने बताया कि अगर बस स्टैंड से मोइन बाईपास को सड़क निकालने को लेकर लोग जमीन देने के लिए तैयार हैं और इस रास्ते को बनाने से लोगों को सुविधा होती है तो ट्रस्ट व पंचायत की तरफ से इसको लेकर प्रयास किए जाएंगे।
 

kirti