''विद्युत बोर्ड में आऊटसोर्स के माध्यम से न भरे जाएं रिक्त पद''

Sunday, Sep 30, 2018 - 12:03 PM (IST)

धर्मशाला: प्रदेश सरकार आए दिन रोजगार के नाम पर आए दिन नित नए फैसले लेकर युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। प्रदेश के युवाओं को रोजगार देना तो दूर की बात है, लेकिन सरकार स्वयं ही ठेकेदार प्रथा को बढ़ावा देकर युवा नौजवानों के भविष्य को अंधेरे की ओर धकेल रही है। प्रदेश सरकार द्वारा आऊटसोर्स के माध्यम से युवाओं की विभिन्न विभागों में की जाने वाली भर्ती व विद्युत बोर्ड प्रबंधन द्वारा 10 विभिन्न श्रेणियों की भर्ती के लिए मांगी गई निविदाओं पर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड कनिष्ठ अभियंता एवं अतिरिक्त सहायक अभियंता महासंघ ने कड़ा विरोध जताया है।

सरकार व विद्युत बोर्ड प्रबंधन की नितियों का विरोध करते हुए महासंघ के प्रदेश महासचिव ई. के.सी. भारती, प्रदेश संयुक्त महासचिव कुंदन सिंह व कांगड़ा जोन के अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि हजारों बेरोजगार इंजीनियरों व युवाओं के हितों को दरकिनार करते हुए बोर्ड प्रबंधन इस प्रकार के षड्यंत्र आए दिन कर रहा है। के.सी. भारती ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि बोर्ड की इस प्रकार की कर्मचारी विरोधी गतिविधियों को रोका जाए और बोर्ड प्रबंधन को निर्देश जारी करें कि आऊटसोर्स के माध्यम से युवाओं की नियुक्ति न की जाए।

kirti