''नकारात्मक भूमिका अदा कर अपनी प्रासंगिकता खत्म न करें मुकेश''

Tuesday, Jul 03, 2018 - 10:38 AM (IST)

 

ऊना : भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री नकारात्मक भूमिका अदा कर अपनी प्रासंगिकता को खत्म न करें। यहां जारी बयान में पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि अग्निहोत्री गुमराह करने वाले बयान जारी कर रहे हैं कि प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम का नाम बदलकर जनमंच रखा गया है। वास्तविकता यह है कि प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम में केवल प्रशासनिक अधिकारी ही जनता की समस्याओं को सुनने जाते थे। उसमें एस.डी.एम. स्तर पर समस्याएं सुनी जाती थीं।

डी.सी. भी कभी-कभी समस्याएं सुनते थे लेकिन जयराम सरकार द्वारा शुरू किए गए जनमंच कार्यक्रम में हर माह मंत्री की जिम्मेदारी विधानसभा क्षेत्र में जाकर समस्याएं सुनने की रहती है। यह एक प्रभावी कार्यक्रम है, जिसमें लोगों की समस्याओं को तत्काल हल किया जा रहा है। अब तक हुए २ कार्यक्रमों में जनता के हजारों मामले ऐसे आए हैं जिनका हल पिछले कई वर्षों से नहीं हो रहा था। उन्होंने कहा कि रूटीन में जनता को सरकारी कार्यालयों में दिक्कत न हो, इसके लिए जनमंच कार्यक्रम एक बहुत बड़ा माध्यम बनकर उभरा है, जिसमें मंत्री के आने से यहां कार्यक्रम की गरिमा बढ़ी है। वहीं अधिकारी व कर्मचारी पूरी लगन और मेहनत के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री हर विषय पर राजनीति करने का प्रयास न करें व जल्दबाजी न दिखाएं।

 

kirti