2 दिन में हथियार जमा नहीं करवाएं तो होगी कार्रवाई

Tuesday, Apr 02, 2019 - 10:07 AM (IST)

गगरेट: लोकसभा चुनावों के चलते चुनाव आयोग के सख्त दिशा-निर्देशों पर पुलिस द्वारा लाइसैंसी हथियार जमा करवाने की अपील करने के बाद भी कुछ लोगों ने हथियार जमा नहीं करवाए हैं। डी.सी. राकेश प्रजापति ने 31 मार्च तक लाइसैंसी हथियार संबंधित पुलिस थाने में जमा करवाने के निर्देश दिए थे। ऐसे में अब पुलिस सख्त रवैया अख्तियार करेगी। गगरेट पुलिस ने लाइसैंसी हथियारों को जमा करवाने को 2 दिन का अल्टीमेटम देने के साथ ही कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

पुलिस थाना गगरेट के अंतर्गत ही 692 लाइसैंसी हथियार हैं। पुलिस द्वारा हथियार जमा करवाने की अपील करने के बाद अब तक 562 लोगों ने तो हथियार जमा करवा दिए हैं लेकिन अभी भी 130 हथियार पुलिस थाना नहीं पहुंच पाए हैं। अगर 2 दिन के भीतर हथियार जमा नहीं करवाए तो लाइसैंस धारकों का लाइसैंस निरस्त करने की सिफारिश की जाएगी जबकि इसके अतिरिक्त इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। पुलिस थाना गगरेट के प्रभारी सुशील कुमार ने कहा कि अगले 2 दिन के बाद लाइसैंसी हथियार जमा न करवाने वालों को पुलिस नोटिस जारी करेगी। इनके लाइसैंस रद्द करने की सिफारिश करने के साथ इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।




 

kirti