मांगें न मानीं तो ग्रामीण 26 को रुकवाएंगे खनन कार्य, ज्ञापन में दी चेतावनी

Saturday, Jul 07, 2018 - 02:49 PM (IST)

बिलासपुर (विशाल): सदर उपमंडल के बलोह व धौणकोठी गांवों के ए.सी.सी. सीमैंट फैक्टरी बरमाणा विस्थापितों व प्रभावितों ने एस.डी.एम. सदर प्रियंका वर्मा के माध्यम से जिला प्रशासन को अपना ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि यदि प्रभावितों व विस्थापितों की समस्याओं का समाधान करने व उनकी भूमि का अधिग्रहण करने हेतु सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए तो 26 जुलाई को ग्रामीण आंदोलन का रास्ता अपनाते हुए धरना-प्रदर्शन कर ए.सी.सी. सीमैंट फैक्टरी के खनन कार्य को रोक देंगे। 


इन लोगों की अगुवाई विस्थापित एवं प्रभावित कल्याण समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता भगत सिंह वर्मा ने की जबकि पूर्व विधायक बाबू राम गौतम विशेष रूप से उनके साथ रहे। ज्ञापन में विस्थापितों ने कहा कि ए.सी.सी. खनन क्षेत्र के साथ लगते लोगों की समस्याओं की ए.सी.सी. प्रबंधन व जिला प्रशासन द्वारा लगातार अनदेखी की जा रही है। खनन क्षेत्र में हो रही भारी ब्लास्टिंग से लोग खतरे के साये में जी रहे हैं और उनकी जमीनें भी खराब हो रही है। लोगों ने बताया कि खनन की ब्लास्टिंग से उनके मकानों में भी दरारें आ चुकी हैं। इस मामले में प्रशासन ने एक रिपोर्ट भी तैयार की है लेकिन उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही। ज्ञापन में मांग की गई कि खनन क्षेत्र के साथ लगती लोगों की जमीनों का भी ए.सी.सी. प्रबंधन से अधिग्रहण करवाया जाए। 

Ekta