MC शिमला को दिवाली का तोहफा, बोनस के साथ मिलगा लोन

punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2019 - 03:59 PM (IST)

शिमला (तिलक): शिमला नगर निगम अपने कर्मचारियों को दिवाली पर बड़ी राहत देने जा रहा है। निगम ने अपने कर्मचारियों को इस बार दिवाली पर खुशियां मनाने के लिए 20 हजार का लोन दिया है। इस लोन पर नाममात्र ब्याज कर्मियों को देना होगा। निगम का कोई भी कर्मचारी इस लोन को ले सकेगा। बुधवार को निगम की वित्त संविदा समिति की बैठक में कर्मियों को लोन देने के साथ-साथ सैहब कर्मियों को बोनस देने की घोषणा की। निगम में कार्यरत सभी नियमित कर्मचारियों को दिवाली बोनस मिलेगा। वहीं सफाई का जिम्मा देख रही सैहब सोसायटी के कर्मचारियों को भी बोनस दिया जाएगा। 
PunjabKesari

निगम पहली बार सैहब सोसायटी के करीब 800 कर्मचारियों को दिवाली बोनस के साथ एक माह का एरियर देगा। बैठक में इसके अलावा शहर में नए विकास कार्यो को करने की मंजूरी दी गई। बैठक में रानीझंसी पार्क के सौंदर्यीकरण करेगी। इसके लिए 50 लाख के बजट का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा बेन्मोर वार्ड में स्मार्ट सिटी के तहत पाथ का निर्माण के साथ-साथ पुराने बस स्टैंड में ई-टॉयलेट बनाने और टका बेंच के निर्माण के लिए अतिरिक्त राशि का भी प्रावधान किया गया है। इसके अलावा रिज मैदान पर लवीना आइस क्रीम कार्नर पर खाद्य वस्तुओं की बिक्री पर रोक लगा दी है। नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि ऍफ सीपीसी की बैठक में कई फैसले लिए गए। रिज मैदान पर कोर्नर लवीना आइस क्रीम बेचने के लिए दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News