खुले में पटाखे बेचने का फरमान दुकानदारों के लिए बना सिरदर्द

Friday, Oct 28, 2016 - 10:13 AM (IST)

परागपुर: दीवाली के नजदीक आते ही देश के प्रथम धरोहर गांव परागपुर के बाजार में रौनक बढऩे लगी है। परागपुर के दुकानदारों के लिए इस बार की दीवाली सिरदर्द बन गई है। इस सिरदर्द का कारण पटाखे खुले स्थान में बेचने का सरकार द्वारा जारी किया गया फ रमान है। परागपुर के कई दुकानदारों ने बताया कि जिस खुले स्थान पर पटाखे बेचने की बात प्रशासन बोल रहा है, वह एक तो परागपुर बाजार से काफी दूरी पर है वहीं दुकानों को बंद करके वहां एक दिन के लिए शिफ्ट होना भी इतना आसान काम नहीं है।

गौरतलब है कि जब खुले में पटाखे बेचने के लिए कोई दुकानदार अपनी टैंपरेरी दुकान लगाएगा, तो बाजार वाली दुकान तो उसे बंद करनी पड़ेगी, जिस कारण व्यापार पर भी बुरा असर पड़ेगा। पटाखों को खुले में बेचने का मतलब है कि अन्य कई प्रकार की दुकानों को भी एक दिन के लिए वहीं शिफ्ट करना होगा, जोकि मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन भी है। इस संदर्भ में दुकानदारों का एक समूह वीरवार को प्रदेश कर्मचारी कल्याण एवं अन्य कामगार बोर्ड के उपाध्यक्ष सुरेंद्र मनकोटिया से भी मिला।