जिला निर्वाचन अधिकारी की एक और पहल, ऐसे प्रेरित किए जा रहे दिव्यांग मतदाता (Video)

Wednesday, May 15, 2019 - 04:21 PM (IST)

नाहन (सतीश): सिरमौर जिला में इस बार दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए विशेष रूप से प्रेरित किया जा रहा है, जिसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक और पहले की है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा खुद के हस्ताक्षर किए हुए पोस्टकार्ड दिव्यांग मतदाताओं तक पहुंचाए जा रहे हैं और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ललित जैन ने बताया कि जिला में दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टकार्ड के जरिए मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

स्पीड पोस्ट और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के जारिए दिए जा रहे पोस्टकार्ड

यह पोस्ट कार्ड स्पीड पोस्ट और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के जरिए दिव्यांग मतदाताओं के घर-द्वार पर पहुंचाए जा रहे हंै। इस पोस्ट कार्ड में दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र पर जुटाई गई सुविधाओं के बारे में भी अवगत करवाया जा रहा है। बता दें कि सिरमौर जिला में कुल करीब 638 दिव्यांग मतदाता है। जिनके शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रशासन कोशिश कर रहा है।

Vijay