40 साल की उम्र में पहली बार इस दिव्यांग ने डाला वोट, EC ने पालकी में पहुंचाया मतदान केंद्र

Sunday, May 19, 2019 - 02:04 PM (IST)

नाहन (सतीश): हिमाचल प्रदेश में एक 40 वर्षीय दिव्यांग मतदाता को पालकी पर बिठाकर 1 किलोमीटर सम्मान पूर्वक पोलिंग बूथ तक पहुंचाया। दरअसल यह तस्वीरें सिरमौर जिला के दुर्गम क्षेत्र और राजगढ़ की है। जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग द्वारा विशेष रूप से स्थिति आग मतदाता के लिए पालकी का प्रबंध किया गया था। बताया जा रहा है कि दिव्यांग नरेश चंद ने पहली बार मतदान का इस्तेमाल किया है।

वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग को ऐसे मतदाताओं के लिए विशेष प्रबंध करने के दिशा निर्देश दिए गए थे। मकसद यही था कि दिव्यांग मतदाताओं को किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

kirti