बिलासपुर में दिव्यांग प्रतिभा खोज प्रतियोगिता संपन्न, SP ने सम्मानित किए विजेता

Wednesday, Dec 04, 2019 - 03:53 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): युवा सेवाएं एवं खेल विभाग बिलासपुर द्वारा लुहणू मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय दिव्यांग प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का विधिवत रूप से समापन कर दिया वहीं 2 दिवसीय इस प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल विद्यालय बिलासपुर में किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं कार्यक्रम के दौरान जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी श्याम कौंडल ने खेल विभाग के पदाधिकारियों सहित मुख्यातिथि का स्वागत किया।

इस मौके पर एसपी साक्षी वर्मा ने एथलैटिक्स सहित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता दिव्यांग खिलाडिय़ों को मैडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित करने का काम किया। वहीं खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए एसपी साक्षी वर्मा ने जहां इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनने पर खुशी जाहिर की तो साथ ही सभी खिलाडिय़ों के आगे बढऩे और प्रदेश का नाम रोशन करने की कामना भी की। बता दें कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी आने वाले समय मे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Vijay