शिमला से नाहन पैदल पहुंचे दिव्यांग को पहले खिलाया खाना फिर पैसे देकर गाड़ी से भेजा घर

Friday, Mar 27, 2020 - 10:42 AM (IST)

 

नाहन : एक तरफ कर्फ्यू के चलते पुलिस द्वारा अनावश्यक बाहर निकल रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है और मुर्गा बनाने के साथ-साथ एफ.आई.आर. भी दर्ज की जा रही है तो वहीं इस बीच पुलिस का मानवीय चेहरा भी सामने आया है। मालरोड के समीप पुलिस पोस्ट पर प्रभारी राम लाल चोपड़ा की अगुवाई में ट्रैफिक पुलिस की टीम में शामिल अर्जुन, संजय व वर्षा शामिल थे। इस दौरान शिमला रोड की तरफ से एक व्यक्ति पैदल नाहन की तरफ आ रहा था। जैसे ही व्यक्ति पुलिस के पास पहुंचा तो टीम ने उससे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान बाद टीम को पता चला कि सिरमौर के सतौन निवासी सुरेश कुमार शिमला में मजदूरी करता है और कर्फ्यू के बाद वह वहां पैसे की कमी के चलते नहीं रह पाया और कोई साधन न होने के चलते वह शिमला से करीब 140 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर नाहन पहुंचा है।

नाहन के बाद उसको अपने घर सतौन पहुंचना है। इसके बाद जब टीम ने देखा कि व्यक्ति एक टांग से दिव्यांग है तो टीम की आंखें नम हो गईं और टीम ने तुरंत उसके खाने का इंतजाम किया और उसे फल भी दिए। जिसके बाद नाहन से सतौन करीब 100 किलोमीटर दूरी तक पहुंचने के लिए दिव्यांग के लिए गाड़ी का इंतजाम भी किया गया। इसके साथ-साथ पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति की आर्थिक सहायता भी की गई। प्रभारी राम लाल चोपड़ा ने बताया कि दिव्यांग होने के बावजूद व्यक्ति इतनी लंबी दूरी तय कर नाहन पहुंचा, ऐसे लोगों की मदद को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति को आर्थिक सहायता प्रदान कर गाड़ी से घर भेजा गया क्योंकि नाहन से सतौन की दूरी भी अधिक है।

kirti