36 वें उत्तराखंड गोल्ड कप के लिए सुंदरनगर के दिव्य प्रकाश रवाना

Friday, Jun 01, 2018 - 05:23 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): 36वें उत्तराखंड गोल्ड कप के लिए सुंदरनगर के दिव्य प्रकाश बीएसएनएल इंडिया की टीम के साथ रवाना हो गए है। इस गोल्ड कप में भारत की 16 टीमें भाग ले रही है जिसमें इंडियन नेवी, सीएजी दिल्ली, मिनर्वा चंडीगढ़, एलडीए लख़नऊ, बीकानेर राज्यस्थान, देना बैंक, इनकम टैक्स, ओएनजीसी, बीएसएनएल इंडिया, रेलवे, आरबीआई, इंडियन एयरलाइन्स, यूपीसीए कानपूर, आधरा कोल्ट्स, केनरा बैंक की टीमें अपना दमखम दिखाएंगी। बताया जा रहा है कि सभी टीम में भारत के नामी खिलाडी भाग लेंगे और एक दूसरे के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने का प्रयास करेंगे। प्रतियोगिता में बीएसएनएल की टीम को प्रशिक्षण देने की जिम्मेवारी पूर्व रणजी खिलाड़ी, बीएसएनएल में जेई के पद पर कार्यरत व हिमाचल क्रिकेट संघ में कोच की भूमिका अदा करने वाले सुंदरनगर के दिव्या प्रकाश को सौंपी गई है। इससे पहले भी दिव्य प्रकाश लक्ष्य चैंपियन ट्रॉफी में बीएसएनल की टीम को प्रशिक्षण दे चुके है। जिस में टीम उपविजेता रही थी।

kirti