खाई में निजी बस के लुढ़कने से 26 यात्रियों की अटकी सांसें, ऐसे बची जान

Tuesday, Aug 01, 2017 - 04:43 PM (IST)

कांगड़ा (पंकज): ज्वालामुखी उपमंडल के ग्लोटी गांब में उस समय एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब सोमवार को एक निजी बस खाई में लुढक जाने से यात्रियों की सांसें अटक गई। जानकारी के अनुसार बस देहरा से आंच के लिए जा रही थी रास्ते मे ग्लोटी बाजार में चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस लगभग 35 फुट नीचे खाई में लुढ़क गई। स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया।



बस में 26 यात्री सवार 
बस में उस समय 26 यात्री सवार थे जिसमें से 11 हादसे में घायल हुए है जिनमें 5 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को सिविल अस्पताल ज्वालामुखी में उपचार के लिए लाया गया। उसमें से 3 को दाखिल कर लिया गया और एक को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बाकी 6 यात्रियों को ग्लोटी के निजी क्लिनिक में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। डॉ सतिंदर वर्मा ने बताया कि ग्लोटी में जो बस खाई में गिरी है ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने हमें फोन में बताया है। पुलिस मौके पर पहुंच कर तफ्तीश कर रही है। उल्लेखनीय है कि 4 दिन से भारी बारिश के चलते सड़कों की हालत खराब है और डंगे बैठना शुरू हो गए हैं।