मौत का LIVE वीडियो: खाई में गिरते ही आग का गोला बनी कार, जिंदा जला चालक

Tuesday, Aug 01, 2017 - 04:41 PM (IST)

मंडी: हिमाचल के ‌मंडी जिले के करसोग-छतरी सड़क मार्ग पर एक नैनो कार खाई में गिरने के बाद आग का गोला बन गई। हादसे में चालक जिंदा जल गया।रविवार रात को 80 मीटर गहरी खाई में गिरी कार से आग की लपटें देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग चालक को बचाने के लिए भागे, लेकिन आग की लपटें बुझाई नहीं जा सकीं। मृतक की पहचान दूनीचंद उम्र 31 साल पुत्र मंगतराम गांव सलोग डाकघर कटवाहची उप तहसील पांगणा के रूप मे हुई है। कार में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। 


काफी कोशिशों के बावजूद चालक को नहीं बचाया जा सका
बताया जाता है कि चालक कार लेकर छतरी से करसोग की तरफ आ रहा था। नैहरा के पास पहुंचते ही वह कार से नियंत्रण खो बैठा। इसी दौरान कार सड़क की एक तरफ खाई में जा गिरी और आग का गोला बन गई। जब यह हादसा हुआ तो कार के अंदर चालक चिल्ला रहा था। अंधेरे में जोरदार आवाज और आग की लपटें देख आस पास के कुछ ग्रामीण उसे बचाने के लिए दौड़े। पुलिस को भी सूचित किया गया। लेकिन काफी कोशिशों के बावजूद चालक को बचाया नहीं जा सका। थाना प्रभारी जंजैहली गोपाल सिंह की अगुवाई में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। खाई में गिरने के बाद कार में आग से झुलसे शव की शिनाख्त मृतक के भाई ने की। सबसे पहले कार के नंबर के माध्यम से उसके मालिक की पहचान की गई जिसके बाद मृतक की पहचान का भी पता चल गया।