चम्बा में जिला स्तरीय ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता कल

punjabkesari.in Wednesday, Sep 22, 2021 - 05:38 PM (IST)

चम्बा (ब्यूरो): जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा ने बताया कि जिला में वीरवार को 11:30 से 12:30 के बीच हिंदी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसका आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव एवं स्वर्णिम हिमाचल के अवसर पर हिंदी पखवाड़ा-2021 के तहत किया जाएगा। जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में छठी से आठवीं तथा नौवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। भाषण प्रतियोगिता में कुल 50 अंक निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा भाषण की समय सीमा कम से कम 3 मिनट व अधिक से अधिक 5 मिनट तय है अगर प्रतिभागी निर्धारित समय सीमा से कम या अधिक समय लेता है तो उसे अयोग्य माना जाएगा। भाषण प्रतियोगिता का विषय स्वतंत्रता संग्राम में हिंदी की भूमिका सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रतिभागी को मौखिक भाषण देना होगा।

इसमें पहले नाम, कक्षा का नाम, स्कूल का नाम एवं विषय का नाम लेना अनिवार्य होगा। प्रतिभागी को भाषण के समय अपने साथ किसी भी प्रकार की लिखित सामग्री की अनुमति नहीं होगी। भाषण से संबंधित सामग्री को पढ़कर सुनाना अयोग्यता मानी जाएगी और प्रतिभागी अयोग्य घोषित कर प्रतियोगिता में स्थान नहीं दिया जाएगा। यदि प्रतिभागियों द्वारा प्रतियोगिता निर्धारित समय एवं दिनांक से पहले या बाद में वीडियो भेजा जाता है तो उन्हें प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जाएगा। प्रत्येक पाठशाला से हर वर्ग में केवल 1 विद्यार्थी भाग ले पाएगा। प्रतिभागी रिकॉर्ड किए गए भाषण को या व्हाट्सएप नंबर 9817575279 पर प्रेषित करें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News