सोलन में जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू, 150 खिलाड़ी लेंगे भाग

Friday, Jun 22, 2018 - 03:39 PM (IST)

सोलन (चिनमय): सोलन के ठोडो मैदान में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा जिला स्तरीय प्रतियोगिता ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में 50 टीमों के करीब 150 खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा ने किया। पुलिस अधीक्षक ने सधे हुए खिलाड़ी की तरह बैडमिंटन कोर्ट में खेल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में कई राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं।


इंडोर कोर्ट एक, खिलाड़ी बहुत ज्यादा
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश पराशर ने कहा कि वह पिछले 16 वर्षों से प्रतियोगिता का आयोजन करवा रहे हैं, जिसमें जिला के खिलाडिय़ों को न केवल खेलने का मौका मिलता है बल्कि उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने के अवसर भी मिलते हंै। उन्होंने कहा कि सोलन में खिलाडिय़ों के लिए एक ही इंडोर कोर्ट है और बैडमिंटन खेलने वाले खिलाड़ी बहुत ज्यादा हैं, जिसके चलते सभी खिलाडिय़ों को खेलने का मौका नहीं मिलता है इसलिए वह जिला प्रशासन से मांग करते हंै कि ठोडो में बने इस कोर्ट का विस्तारीकरण किया जाए ताकि खिलाड़ी खेल का अभ्यास कर सकें।

Vijay