हमीरपुर को एक करोड़ से ज्यादा रुपए 14वें वित्त आयोग में मिले : राकेश ठाकुर

Monday, Nov 18, 2019 - 03:43 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर पहला जिला बनेगा जोकि चौदहवें वित्त आयोग के द्वारा दी गई राशि को पूर्ण रूप से खर्च करेगा। वाकायदा इसके लिए कवायद शुरू हो गई है और पेडिंग 6 हजार 113 कार्य को 31 मार्च 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यह बात हमीरपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान जिला परिषद चेयरमैन राकेश ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला की 229 ग्राम पंचायतों में विकास कार्य को लेकर चौदहवें वित्त आयोग के तहत बेहतर काम किया गया है। जिससे ग्रामीणों को लाभ पहुंचा है।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास की रफतार को दोगुना करने के लिए वित्त आयोग से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 से लेकर अब तक वित्त आयेाग के पैसों में करीब 82 करोड पैसे उपलब्ध करवाए गए है। जिसमें 45 करोड़ 44 लाख रूपए खर्च हो चुका है और 37 लाख के करीब रूपए बचा हुआ है। उन्होंने बताया कि 1486 जगहों पर काम चला हुआ है जबकि कुल काम 14 हजार 359 स्वीकृत किए गए थे। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि जिला में पानी के कामों परज्यादा फोक्स किया जा रहा है और इसी केचलते जिला परिषद के माध्यम से चैक डैम, पेयजल स्कीमों के लिए किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिला में करीब एक करोड़ 73 लाख 57 हजार रूपए चौदहवें वित्त आयोग में मिले है। इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष चंदू लाल चैधरी, जिला परिषद सदस्य पवन चंदेल, बीना चंदेल भी मौजूद रहे।
 

kirti