बदहाल चिल्ड्रन पार्क को योजना बनाकर संवारेगा जिला प्रशासन

Sunday, Nov 18, 2018 - 01:40 PM (IST)

चम्बा : आज के दौर में बच्चों पर पढ़ाई का बेहद मानसिक दबाव बना रहता है। इस स्थिति में चिकित्सक अभिभावकों को बच्चों को खेलने के प्रति आकर्षित करें ताकि बच्चों का शारीरिक विकास हो सके। यह बात प्रत्येक चिकित्सक अभिभावकों को कहता है लेकिन जब बच्चों के खेलने की सुविधा मुहैया करवाने में ही जिला प्रशासन रुचि नहीं दिखाए तो अभिभावक कैसे अपने बच्चों को खेलों के प्रति आकर्षित  कर सकेंगे। जिला मुख्यालय में यही स्थिति बनी हुई है।

अफसोस की बात है कि बच्चों के नाम पर एक चिल्ड्रन पार्क का निर्माण तो किया गया है लेकिन यह पार्क वर्षों से इस कद्र उपेक्षा का पात्र बना हुआ है कि यहां स्थापित ओपन जिम का सामान इतना खस्ताहाल है कि इनका प्रयोग करना सही मायने में बच्चों की सुरक्षा का दांव पर लगाना है। यह बात और है कि इस चिल्ड्रन पार्क से हर वर्ष प्रशासन लाखों रुपए की आय अर्जित करता है लेकिन अफसोस की बात है कि प्रशासन ने बच्चों के नाम पर मौजूद इस सुविधा की सुध लेने की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है। 
 

kirti