उद्यान विभाग ने 675 बागवानों को बांटे इतने विदेशी वैरायटी के पौधे

Tuesday, Mar 03, 2020 - 12:49 PM (IST)

कुल्लू(दिलीप): हिमाचल प्रदेश में बागवानी के लिए वर्ल्ड बैंक के फंडिड परियोजना के तहत उद्यान विभाग कुल्लू में पिछले दो वर्षो में 61,825 पौधे विभिन्न वैरायटी के बांटे है। जिसके तहत 35 हेक्टेयर भूमि को कवर किया गया है। कुल्लू जिला में 93 कलेस्टर बनाए है जिसके तहत 675 बागवानों को पौधे वितरित किए गए है। उपनिदेशक उद्यान विभाग कुल्लू राजेश कुमार गोयल ने बताया कि वर्ल्ड बैंक से फंडिड योजना के तहत उद्यान विभाग के द्वारा विदेशी वैरायटी सेब, नाशपती व अखरोट के पौधे वितरित किए जा रहे है।

उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में 31 हजार हेक्टेयर भूमि पर बागवानी की जा रही है। जिसमें 27 हजार हेक्टेयर भूमि में सेब की फसल तैयार की जा रही है। उन्होंने कह कि इस योजना के तहत कुल्लू जिला में 273 हेक्टेयर भूमि पर विदेशी वैरायटी से कवर करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी कलेस्टर में वॉटर वॉडिज बनाई। जिसमें फंड आने के बाद वॉटर यूजर्स एसोसिएशन के माध्यम से पानी की व्यवस्था की जाएगी।

kirti