बनीखेत में आशा वर्कर्स को स्मार्ट फोन, मास्क और सैनिटाइजर बांटे
punjabkesari.in Saturday, Sep 19, 2020 - 05:55 PM (IST)

चम्बा (संकुश): शनिवार को स्वास्थ्य खंड समोट के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनीखेत में आशा वर्कर्स की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्बा डॉ. राजेश गुलेरी ने की। इसमें आशा वर्कर्स को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्मार्ट फोन, मास्क और सैनिटाइजर बांटे गए। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलाभर की आशा वर्कर्स को स्मार्ट फोन वितरित किए जाएंगे, जिससे उन्हें ऑनलाइन जोड़ा जा सकेगा। स्मार्ट फोन के प्रयोग के साथ स्वास्थ्य विभाग में चल रही योजनाओं और कार्यक्रम की ऑनलाइन रिपोर्टिंग करने में आसानी होगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बैठक में जिला में राष्ट्रीय हैल्थ मिशन के तहत चल रहे कार्यक्रम जेसे जननी-शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, एनसीडी कार्यक्रम के बारे में बताया और इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कहा, साथ ही स्वास्थ विभाग की और से चलाई जा रही हर कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने को कहा ताकि हर व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ ले सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य कर्मियों और आशा वर्कर्स को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोगों ने पिछले कुछ महीनों से दिन-रात कोरोना महामारी से निपटने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए अभी भी हर समय तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि आशा वर्कर्स का कार्य काफी जोखिम भरा है। इस दौरान उन्हें अपने बचाव का भी ध्यान रखना होगा तभी वे अपने परिवार को भी बचा पाएंगी। इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश फोतेदार भी उपस्थित रहे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
पिस्टल के साथ युवक का फोटो हो रहा वायरल, पुलिस बोली- कर रहे जांच....अवैध हथियार हुआ तो होगी कार्रवाई

Recommended News

स्नातकोत्तर, स्नाकोत्तर डिप्लोमा और सर्टीफिकेट कोर्स में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू

Noida Crime: युवती की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, झूठी शान के लिए भाईयों ने की थी बहन की गला दबाकर हत्या

Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि इस साल पूरे 9 दिन की होगी, ये है पूरी List

Chaitra Bhaumvati Amavasya: संवत की आखिरी अमावस्या पर करें इन चीजों का दान, खुलेंगे तरक्की के द्वार