पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर कसा शिंकजा

Wednesday, Mar 14, 2018 - 01:24 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): पब्लिक पुलिस एसोसिएशन के सहयोग से अब पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया है। उन्होंने एसोएिशन के साथ मिलकर शहर के तीन बड़े चैक पर नाका लगाकर यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई के साथ-साथ हिदायत दी। इस अवसर पर नाका पर एसपी रमन कुमार मीणा, एएसपी बलवीर सिंह ने भी देखरेख की तो पीपीए के सदस्योंने भी भागेदारी सुनिश्चित करवाई। 


बता दें कि पुलिस ने दोसडका चैक, पक्का भरो, और अणु चैक पर नाकाबंदी करके यातायात के नियमों को दरकिनार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की है। एसपी हमीरपुर रमन कुमार मीणा ने कहा कि नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पीपीए के सहयोग से तीन जगहों पर नाका लगाकर कार्रवाई की गई है। लोगों को हिदायत भी दी है कि यातायात नियमों को लेकर सजग रहे। 


उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिन पहले ही पीपीए की पुलिस के साथ अहम बैठक हुई थी, जिसमें निर्णय लिया गया था कि पीपीए भी पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी। जिसके तहत ही अब पीपीए के सदस्यों द्वारा पुलिस की हर जगह मदद की जाती है।