विवादों में रहने वाले SHO मनीष चौहान Suspend, विभागीय जांच भी होगी

Sunday, Jul 02, 2017 - 11:49 AM (IST)

श्री रेणुका जी: विवादों में रहने वाले श्री रेणुका जी के थाना प्रभारी (एसएचओ) मनीष चौहान को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही विभागीय जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने एसएचओ के खिलाफ अभद्र व्यवहार के मामले में विभागीय जांच की जिम्मेदारी आईपीएस डॉ. मोनिका को सौंपी है। एसपी सौम्या साबंशिवन ने बताया कि निलंबित एसएचओ पर थाने के ही पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों से अभद्र व्यवहार करने का आरोप है। इसी के तहत एसपी ने एसएचओ के खिलाफ यह एक्शन लिया है।


शिकायतों के बाद सख्त कदम उठाया
जानकारी के अनुसार रेणुका थाना के पुलिस कर्मियों ने इस बाबत एसपी को एक लिखित शिकायत सौंपी थी, जिसमें थाना प्रभारी मनीष द्वारा पुलिस कर्मियों के मानसिक उत्पीड़न की बात कही गई। हाल ही में पांवटा साहिब में बतौर एसएचओ तैनात मनीष को गैर कानूनी तरीके से एक उद्योगपति को हिरासत में रखने का आरोप भी लगा था। इस दौरान उद्योगपति को दिल का दौरा पड़ गया। इसमें भी जांच के बाद एसएचओ को पांवटा साहिब से श्री रेणुका जी ट्रांसफर किया गया था। इस विभागीय जांच की जिम्मेदारी राजगढ़ की नवनियुक्ति डीएसपी मीनाक्षी को सौंपी गई है। वही एसपी सौम्या सांबशिवन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि शिकायतों के बाद सख्त कदम उठाया गया है।