ज्वाली में पाकिस्तानी टोपी पहने पर विवाद, लोगों ने पीट डाले 2 व्यक्ति

Tuesday, Jun 18, 2019 - 09:24 PM (IST)

कोटला (अभिषेक): पुलिस थाना ज्वाली के तहत आती पंचायत भाली में पाकिस्तानी झंडे के निशान वाली टोपी पहने एक व्यक्ति व उसके साथी को पीटने का मामला सामने आया है, जिस पर पुलिस थाना ज्वाली में मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम को गुज्जर समुदाय के व्यक्ति ने पाकिस्तान के झंडे के निशान वाली टोपी पहन रखी थी और भाली के लोगों ने उसको देख लिया तथा टोपी वाले व्यक्ति व उसके साथी से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि दोनों के पास कोई आई.डी. प्रूफ नहीं था जिस पर लोगों ने दोनों की पिटाई कर डाली और बाद में कोटला पुलिस को संदिग्ध पकड़े जाने की सूचना दी।

पुलिस ने हिरासत में लिया व्यक्ति

मौके पर पहुंची पुलिस ने पाकिस्तान के झंडे के निशान वाली टोपी पहने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया, जिसकी पहचान नियाज अली निवासी हरनोटा के रूप में हुई है। उधर, एस.एस.पी. कांगड़ा संतोष पटियाल ने कहा कि मारपीट में नियाज व निजामुद्दीन को कुछ चोटें आई थीं। दोनों का मैडीकल करवाने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।

Vijay