4 स्टाफ कर्मियों में शराब पीने के बाद कहासुनी, एक को ऐसे मिली दर्दनाक मौत

Sunday, Feb 17, 2019 - 10:37 PM (IST)

नाहन: पंजाहल पंचायत में स्थित एक होटल में तैनात स्टाफ के 4 कर्मियों ने पहले एक साथ शराब पी और बाद में उनके बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई, जिसके बाद एक व्यक्ति को धक्का दे दिया गया, जो करीब 15-20 फुट गहराई में गिर गया। उसे तुरंत मैडीकल कॉलेज नाहन में लाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद चंडीगढ़ के लिए रैफर किया गया, यहां उसकी मौत हो गई। उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तराखंड निवासी किया गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पंजाहल पंचायत में जमटा के समीप स्थित एक होटल में 4 कर्मी शराब का सेवन कर रहे थे, जिसके बाद उनमें आपस में कहासुनी हो गई और नेहलीधीड़ा निवासी राजेंद्र ठाकुर को धक्का दे दिया, जिसके बाद वह  घायल हो गया और चंडीगढ़ में उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी अर्जुन निवासी ज्वालापुर, उत्तराखंड को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Vijay