सरकार का नरम रुख, बर्खास्तगी के बाद मंत्री के आश्वासन पर लौटे ग्राम सेवक

Monday, May 29, 2017 - 02:58 PM (IST)

मंडी: हिमाचल प्रदेश में ग्राम रोजगार सेवकों की हड़ताल सोमवार को खत्म हो गई। बताया जाता है कि यह हड़ताल पंचायती राज मंत्री अनिल शर्मा के आश्वासन के बाद खत्म हुई। उल्लेखनीय है कि बीते 4 दिनों से राज्य भर के ग्राम सेवक हड़ताल पर थे। 


काम पर लौटें सभी सेवक
सरकार ने पिछले दिनों 650 ग्राम रोजगार सेवकों की सेवाएं समाप्त कर दी थीं। हड़ताल खत्म ही सोमवार को सभी रोजगार सेवक काम पर लौट गए हैं। बताया जाता है कि कुछ ग्रामीण नौकरी से हटाए जाने के डर से पहले ही ड्यूटी पर वापस लौट गए थे। सरकार ने इन सेवकों पर नौकरी से हटाने का दबाव बनाकर इसको रुकवाया है। इसके बाद अनिल शर्मा ने रविवार की शाम शिमला स्थित सरकारी आवास पर ग्रामीण रोजगार सेवक के साथ बैठक की जो देर रात तक चली। मशोबरा ब्लाक के ग्रामीण रोजगार सेवक इकाई के प्रधान राजेंद्र ने माना कि मंत्री के आश्वासन के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है। वे कई मुद्दों पर हमसे सहमत हुए और हमें आश्वासन दिया कि वे उचित समाधान देंगे।