सावधान! विभाग की लापरवाही से नकरोड़-चांजू मार्ग पर नाच रही मौत

Saturday, Sep 01, 2018 - 11:15 AM (IST)

तीसा : चुराह की सड़कों पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। खस्ताहाल सड़कें यहां हादसों का मुख्य कारण है तो साथ ही सड़कों के किनारों पर सुरक्षा व्यवस्था की कमी को भी इन हादसों का मुख्य कारण माना जा रहा है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि ज्यादातर सड़क हादसों के लिए मानवीय भूल ही जिम्मेदार होती है लेकिन यह भी सच्चाई है कि कई अप्रिय दुर्घटनाओं को सड़कों के किनारे मौजूद सुरक्षा व्यवस्था ने टालने या फिर उसके प्रभाव को कम करने का कार्य किया है। इस प्रकार की व्यवस्था अगर नकरोड़-देहरा मार्ग पर हुई होती तो शायद वीरवार रात को इस मार्ग के जखला नामक स्थान पर यह दुर्घटना टल जाती। जानकारी के अनुसार इस सड़क के ज्यादातर हिस्सों में क्रैश बैरियर तो दूर पैरापिट तक नहीं लगे हैं।

चांजू मार्ग पर अधिकतर स्थानों पर सड़क तंग है। इस सड़क मार्ग पर 3 माह में करीब आधा दर्जन वाहन दुर्घटनाएं घट चुकी हैं और इनमें 3 लोगों की जान गई है तो 4 लोग घायल हुए हैं। हैरान करने वाली बात है कि इन सड़क हादसों के बावजूद भी विभाग इस सड़क पर क्रैश बैरियर जैसी सुविधाएं जुटाने में कोई रुचि दिखाता हुआ नजर नहीं आ रहा है। परिणामस्वरूप इस मार्ग के कई भाग अब भी सड़क दुर्घटना की दृष्टि से संवेदनशील बने हुए हैं। दलीप सिंह, हेमराज, जगत राम, चतर सिंह, खेमराज, ओम प्रकाश, होशियार सिंह, खेती राम व कमल कुमार का कहना है कि विभाग को इस दिशा में शीघ्र प्रभावी कदम उठाने चाहिए। 

kirti