बाल विज्ञान सम्मेलन के ऑनलाइन आयोजन पर हुई चर्चा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 28, 2021 - 11:24 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : जिला शिक्षा उपनिदेशक प्रारम्भिक के द्वारा वर्ष 2021 में आयोजित होने वाले बाल विज्ञान सम्मेलन के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन दाड़ी में किया गया। कार्यशाला में चम्बा व कांगडा जिला के 50 से अधिक विज्ञान अध्यापकों ने भाग लिया। कार्यशाला के संयोजक एवम जिला विज्ञान पर्यवेक्षक किशोरी लाल ने बताया कि इस कार्यशाला में बाल विज्ञान प्रतियोगिता के आगामी आयोजनों के ऑनलाइ आयोजन को लेकर तैयारियों पर चर्चा की गई। कार्यशाला में राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों दीपक शर्मा व पंकज शर्मा ने प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के आयोजन से संबंधित प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला के समापन पर सहायक निदेशक प्रारंभिक शिक्षा संजय ठाकुर ने प्रतिभागियों को आगामी प्रतियोगिताओं को लेकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी भट्ट, प्रधानाचार्य वंदना शर्मा, आई.टी. विशेषज्ञ विनीत सेठी सहित अन्य मौजूद रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News