धर्मशाला में सुधीर के घर ‘खिचड़ी'' डिप्लोमेसी की राजनीतिक गलियारों में चर्चा

punjabkesari.in Monday, Jan 10, 2022 - 10:39 AM (IST)

धर्मशाला (जिनेश) : धौलाधार की तलहटी में बसे धर्मशाला में बारिश और बर्फबारी के चलते मौसम ठंडा बना हुआ है लेकिन पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के घर में रविवार को खिचड़ी डिप्लोमेसी से प्रदेश की राजनीति में गर्माहट पैदा हो गई। धर्मशाला के रक्कड़ स्थित पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के घर में सांसद प्रतिभा सिंह और विधायक विक्रमादित्य के पहुंचने पर कांगड़ा ही नहीं बल्कि प्रदेश भर में कांग्रेस और भाजपा में यह चर्चा का विषय बना रहा। हालांकि इस भेंट को शिष्टाचार भेंट का नाम दिया जा रहा है, लेकिन कांगड़ा हल्के के 15 विधानसभा क्षेत्रों से कुछेक नेताओं का ही यहां पहुंचना राजनीति गलियारों में कई सवाल खड़े कर रहा है। इस कार्यक्रम में सांसद प्रतिभा सिंह और विधायक विक्रमादित्या के अलावा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुलदीप राठौर भी मौजूद रहे। प्रदेश के सबसे बड़े जिला में सरकार को आगामी दिनों में घेरने को लेकर पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के घर में कांग्रेस नेताओं की लंच डिप्लोमेसी सियासी गलियारों में रविवार के दिन खूब चर्चा में रही।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौड़, मंडी की सांसद प्रतिभा सिंह, विक्रमादित्य सिंह, अजय महाजन, पूर्व विधायक यादविंद्र गोमा, जगजीवन पाल सहित कांगड़ा के अन्य कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के घर में पहुंचे। कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा के घर में हुई इस बैठक को मात्र एक शिष्टाचार भेंट कह रहे हैं। सूत्रों की मानें तो सुधीर के घर हुई इस बैठक में कांग्रेस की भविष्य में रहने वाले रणनीति को लेकर भी चर्चा हुई। उक्त कांग्रेसी खेमे की हुई इस गुप्त मंत्रणा की चर्चा भाजपा में तो है ही साथ ही कांग्रेस के नेताओं में भी रविवार को खूब रही। वहीं इस बैठक के बारे में जब कांग्रेस नेताओं से पूछा गया तो उन्होंने इसे एक शिष्टाचार भेंट कहा। हालांकि कांग्रेस के एक नेता ने पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के घर में आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर ‘कांगड़ा की खिचड़ी नंबर-1 करके फोटो को शेयर किया था जो बाद में एडिट करके ‘शिष्टाचार भेंट कर दी गई। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय महाजन का कहना था कि मंडी की सांसद प्रतिभा सिंह की मंडी जीत के बाद कांगड़ा में पहली बार आ रहे थे तो उनके स्वागत के लिए लंच का प्रोग्राम रखा गया था, जिसमें सभी मौजूद रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News