Child Helpline का खुलासा, सिरमौर के इस गांव में हुई 3 नाबालिग लड़कियों की शादी

Sunday, Mar 25, 2018 - 01:00 AM (IST)

शिलाई: शनिवार को चाइल्ड हैल्पलाइन ने सिरमौर जिला के अंतर्गत आती कोटी भौंज पंचायत के जीहर गांव में 3 बाल विवाह के मामलों से पर्दा उठाया है। इसमें लड़कियों की उम्र 14, 15 व 16 वर्ष बताई जा रही है। इनके जीवन साथी बनने वाले दूल्हों की उम्र 17, 18 व 22 वर्ष थी। 2 लड़कियों की शादी झकांडो पंचायत के बड़धार गांव में हुई जबकि तीसरी की शादी कफोटा के समीप जामना मार्ग पर एक गांव में कर दी गई है। अब सवाल सरकार की उस योजना पर भी उठते हैं जो बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे लगाती हैं।

परिजनों के हवाले की तीनों नाबालिग लड़कियां
चाइल्ड हैल्पलाइन की काऊंसलर वनिता ठाकुर ने बताया कि हैल्पलाइन ने कोटी भौंज के गांव जीहर में 3 बाल विवाहों के मामलों का खुलासा किया है। तीनों परिवार बेहद गरीबी में जी रहे हैं। तीनों नाबालिग लड़कियों जिनका बाल विवाह हुआ था, उन्हें उनके पिता हुक्मी राम, दुला राम व दिगडु राम को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं है। यहां कच्ची उम्र में लड़कियों की शादियां कर दी जाती हैं। 

Punjab Kesari