नालागढ़ एनकाऊंटर मामला : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, ऐसे हुई थी युवक की मौत

Sunday, Sep 24, 2017 - 01:27 AM (IST)

बी.बी.एन:  सोलन जिला के नालागढ़ में बैंक एटीएम लूटने के दौरान हुए एनकाऊंटर मामले में मारे गए युवक की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ गई है। इसमें सामने आया है कि सागर निवासी जिला मंडी की मौत गोली लगने से हुई है लेकिन गोली नहीं मिली है। यह गोली कौन सी रिवाल्वर से चली थी, इसका खुलासा एफ.एस.एल. की रिपोर्ट में होगा। यह भी सामने आया है कि इस मामले में एक नाबालिग लड़के की भी संलिप्तता है। इस मामले में आरोपियों पर दर्ज मामले की जांच डी.एस.पी. नालागढ़ कर रहे हैं जबकि पुलिस वालों पर दर्ज मामले की जांच के लिए एस.पी. बद्दी ने पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों को लिखा है कि इस मामले की जांच सी.आई.डी. या किसी अन्य जांच एजैंसी से करवाई जाए लेकिन अभी तक यह जांच किसी भी जांच एजैंसी को नहीं सौंपी गई। 

घायल आरोपी का चल रहा इलाज
उधर, इस मामले में घायल कमलेश का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है तथा एक आरोपी सुनील उर्फ सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था जबकि बाकि आरोपी फरार हंै। डी.एस.पी. नालागढ़ अरोड़ा ने बताया कि मृतक सागर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है, जिसमें सामने आया है कि सागर की मौत गोली लगने से हुई है। उन्होंने बताया कि गोली नहीं मिली लेकिन मैटल के कुछ पार्ट शरीर से मिले हैं। उन्होंने बताया कि यह गोली कौन सी रिवाल्वर से चली थी यह एफ.एस.एल. की रिपोर्ट में पता चलेगा। उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपियों की तलाश जारी है तथा एक नाबालिग की भी संलिप्तता सामने आई है।