सफेद हाथी साबित हुआ आपदा प्रबंधन विभाग, बिना प्रबंध के रामभरोसे जी रही जनता : अभिषेक राणा (Video)

Thursday, Jul 29, 2021 - 06:22 PM (IST)

हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया अध्यक्ष और प्रवक्ता अभिषेक राणा ने बताया कि आपदा प्रबंधन के नाम पर बस एक विभाग चलाया जा रहा है जिसमें आंतरिक तौर पर कोई प्रबंधन नहीं है। बीते दिनों राज्य में भीषण प्राकृतिक आपदाएं आई जिसका राहत कार्य बहुत ही धीमी स्तर पर चल रहा है। आपदा आने पर भी तुरंत मदद पहुंचने जैसी सरकार के पास कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण से कितने ही लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी और बड़ी मात्रा में लोग बेघर हुए जिनको अभी तक कोई सहायता नहीं मिल पाई। अभिषेक राणा ने प्रदेश सरकार को उनकी जिम्मेदारी का अहसास करवाते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने इस सरकार को अपनी सुरक्षा और समृद्धि के लिए चुना था लेकिन दूर दूर तक ऐसा कहीं नजर नहीं आता कि सरकार ने अपनी जिम्मेदारी पूर्णतः निभाई हो। यह वक्त है जब सरकार को चाहिए कि हिमाचल की जनता को पूर्ण रूप से राहत प्रदान करवाएं एवं बचाव कार्यों में और अधिक तेजी लाए। 

भाजपा द्वारा दिए गए कथन “डबल इंजन“ पर भी राणा ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि यह हिमाचल प्रदेश के लिए संकट की घड़ी है और इस समय में केंद्र सरकार यदि डबल इंजन के कथन को सत्य साबित करना चाहती है तो उन्हें हिमाचल की जनता के लिए व प्रदेश को एक बड़ा पैकेज प्रदान करना चाहिए ताकि जो करोड़ों का नुकसान प्रदेश को हुआ है उसकी भरपाई की जा सके। प्रदेश स्तर पर हो या केंद्र स्तर पर भाजपा सरकार किसी भी प्रकार के संकट से जनता को उभारने में या तो असफल रही हैं या फिर लेट लतीफी में। कांग्रेस पार्टी पूर्ण रूप से जनता के साथ खड़ी है और यह बीते दिनों देखा भी गया है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता हर संकट में जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले हैं वह सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोगों की बढ़-चढ़कर मदद की है और हमारे सभी वालंटियर आज भी किसी भी प्रकार की सहायता को तत्पर हैं।

Content Writer

prashant sharma