स्वच्छता दावों की खुल गई पोल, मैडीकल कालेज के गेट के बाहर बह रहा सीवरेज का गंदा पानी

Saturday, Aug 11, 2018 - 09:59 AM (IST)

नाहन : एक तरफ स्वास्थ्य विभाग एवं नगर परिषद द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, लेकिन खुद स्वच्छता के प्रति कितने जागरूक हैं, इसका उदाहरण मैडीकल कालेज के गेट पर दिखाई दे रहा है। यहां पिछले कई दिनों से सीवरेज के गंदे पानी का नाला बंद हो गया है। इस कारण सारा गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। मैडीकल कालेज में सुबह से शाम तक सैंकड़ों रोगी व तीमारदार पंहुचते हैं, लेकिन यहां उलटे बीमार होने की स्थिति पैदा हो गई है। 

नगर परिषद नहीं गंभीर
कालेज प्रबंधन की मानें तो उक्त समस्या बारे नगर परिषद को अवगत करवाया गया है, लेकिन नगर परिषद द्वारा इसकी मुरम्मत नहीं करवाई गई है। जूतों में लगी गंदगी अस्पताल परिसर में फैलती है। बरसात के मौसम में समस्या और अधिक बढ़ जाती है। नाले के समीप एक टेसटिंग लैब है और दवा विक्रेताओं की दुकानों के साथ यहां 
पुलिस कर्मी भी अपनी ड्यूटी निभाते हैं। ऐसे में दिनभर उन्हें समस्या झेलनी पड़ती है।

kirti