शर्मनाक! स्कूल के WhatsApp ग्रुप में भेजे अश्लील वीडियो, पुलिस में मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Jun 12, 2025 - 03:30 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां दाड़लाघाट क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के कक्षा चौथी के WhatsApp ग्रुप में अश्लील संदेश और वीडियो भेजे गए हैं। इस घटना से अभिभावकों में भारी गुस्सा है और पुलिस में मामला दर्ज कर लिया गया है।

शिकायतकर्ता ने दाड़लाघाट पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि आरोपी जो कि एक छात्रा के पिता हैं, ने इस WhatsApp ग्रुप में आपत्तिजनक सामग्री भेजी। यह ग्रुप बच्चों की पढ़ाई से संबंधित जानकारी साझा करने के लिए बनाया गया था, लेकिन इसमें इस तरह के संदेश और वीडियो आने से सभी हैरान हैं।

इस घटना के बाद बच्चों के माता-पिता में काफी नाराजगी है। उनका कहना है कि इस तरह की हरकत बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकती है। स्कूल प्रशासन ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया है। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद तुरंत जांच शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News