छात्र संगठनों की उम्मीदों को फिर झटका, एचपीयू व काॅलेजों में प्रत्यक्ष एससीए चुनाव नहीं हाेंगे बहाल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 05, 2022 - 12:37 AM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) सहित संबद्धता प्राप्त काॅलेजों में प्रत्यक्ष एससीए चुनाव बहाल नहीं हुए हैं। इस बार भी विश्वविद्यालय और कालेजों में एससीए का गठन मनोनयन आधार पर ही होगा। यानी कि मैरिट के आधार पर ही एससीए गठित की जाएगी। प्रत्यक्ष रूप से एससीए चुनाव न करवाने के निर्णय के चलते छात्र संगठनों की उम्मीदों को एक बार फिर झटका लगा है। मंगलवार को हाई पावर कमेटी की बैठक की सिफारिशों के आधार पर एससीए का गठन मनोनयन से करने का निर्णय लिया गया और इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई। अधिसूचना में साफ किया है कि विश्वविद्यालय व काॅलेजों में एससीए का गठन मनोनयन आधार पर बीते 26 अगस्त, 2016 को जारी अधिसूचना के तहत होगा। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय व काॅलेजों में एससीए का गठन 6 से 15 अक्तूबर के बीच करना होगा। काॅलेजों में एससीए गठित करने के तुरंत बाद इसमें शामिल मनोनीत सदस्यों की सूची हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पास भेजनी होगी। 

काॅलेजों को भेजी निर्णय की जानकारी
एससीए मनोनयन आधार पर गठित करने के निर्णय की जानकारी काॅलेजों को भी भेज दी गई है, साथ ही काॅलेज प्रधानाचार्यों को भी निर्देश जारी किए गए हैं कि संबंधित काॅलेज में एससीए मनोनीत करने के बाद प्रक्रिया पूरी होने के बाद 10 दिनों के भीतर संबंधित सूचना भेजनी होगी। उल्लेखनीय है कि बीते अगस्त माह में विश्वविद्यालय के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एससीए चुनाव प्रत्यक्ष रूप से करवाने की प्रक्रिया बहाल करने को लेकर कहा था कि सरकार इस पर गंंभीरता से विचार कर रही है लेकिन मंगलवार को एससीए अप्रत्यक्ष रूप से करवाने की अधिसूचना से अटकलों पर विराम लग गया है। 

एबीवीपी व एसएफआई में झड़प के बाद लगी थी रोक 
गौरतलब है कि 24 अगस्त, 2014 को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एसएफआई कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी, जिसके कई छात्र घायल हुए थे। इसके बाद ईसी ने एससीए के प्रत्यक्ष चुनाव पर रोक लगा दी गई थी। इससे पूर्व वर्ष 1996 में एससीए चुनाव पर रोक लगा दी गई थी और उस समय हुई हिंसा ही चुनावों पर रोक का कारण रहा था। 

विभागों को 12 अक्तूबर तक सूची भेजने के निर्देश
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन एससीए मनोनयन आधार पर गठित करने की तैयारियों में जुट गया है। विश्वविद्यालय के डीन स्टूडैंट्स वैल्फेयर (डीएसडब्ल्यू) ने विभिन्न शैक्षणिक विभागों के चेयरपर्सन/निदेशकों एससीए के संविधान के तहत एससीए मनोनीत करने के लिए विभिन्न विभागों को मैरिट सूची तैयार कर भेजने के निर्देश दिए हैं। आगामी 12 अक्तूबर को दोपहर 2 बजे तक विभागीय प्रतिनिधि (डीआर) मैरिट के आधार पर बनाकर इनकी सूची भेजने को कहा है। विभिन्न शैक्षणिक विभागों से यह सूची आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन मैरिट के आधार पर एससीए का गठन करेगा। विश्वविद्यालय में एससीए का प्रतिनिधित्व करने के लिए स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए 25 वर्ष की आयु और एमफिल/रिसर्च स्कॉलर्स के लिए 28 वर्ष की आयु तय की गई और उक्त आयु सीमा के लिए कट ऑफ डेट एससीए के संविधान के तहत 31 जुलाई, 2022 तय की गई है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News